Heatwave in Pakistan: लू की चपेट में पाकिस्तान, देशभर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
पाकिस्तान में भीषण लू के कारण तापमान सामान्य स्तर से काफी ऊपर पहुंच गया. मोहन जोदड़ो में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पाकिस्तान में भीषण लू के कारण तापमान सामान्य स्तर से काफी ऊपर पहुंच गया. मोहन जोदड़ो में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिणी सिंध प्रांत के पुरातात्विक स्थलों के लिए मशहूर यह शहर 2022 में मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. मौसम विभाग ने कम से कम एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना जताई है.
अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने, ज्यादा से ज्यादा मात्री में पानी पीने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. हालांकि मजदूरों का कहना है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि उन्हें अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम करना ही पड़ता है.
जलवायु पर प्रधानमंत्री की समन्वयक रूबीना खुर्शीद आलम ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति पांचवां सबसे संवेदनशील देश है. हमने सामान्य से अधिक बारिश और बाढ़ देखी है.''
चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने लाहौर में सैकड़ों मरीजों का उपचार किया है और दक्षिण सिंध प्रांत के हैदराबाद, लरकाना और जैकबाबाद जिलों में बड़ी संख्या में मरीजों को अस्पताल लाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''कल (बुधवार) से हालात और खराब हो गये हैं. पंजाब प्रांत के अस्पतालों में कल से भीषण लू से प्रभावित मरीजों का आना शुरू हुआ है.''
पाकिस्तान ने गर्मी से प्रभावित मरीजों का उपचार करने के लिए अस्पतालों में आपात प्रतिक्रिया केंद्र बनाये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)