इस्लामाबाद: पाकिस्तान आम चुनाव में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को मिली जीत के बाद वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले हैं. शपथ लेने से पहले ही पाकिस्तान से खबर आ रही है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रक्षा की कमान निर्मला सीतारमण के हाथों में सौंपी है. ठीक उसी तर्ज पर इमरान खान भी अपने मंत्रीमंडल में पाकिस्तान की रक्षा की बागडोर एक महिला के हाथ में सौपनें वाले है. जिसका सकारात्मक मेसेज पूरी दुनिया को मिले. इसी कड़ी में जो नाम सबसे आगे है वह शिरीन माजरी का है. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार रक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर शिरीन माजरी सबसे प्रबल दावेदार बताई जा रही है.
खबरों की माने तो इमरान खान के मंत्रिमंडल में शफकत महमूद और डॉ आरिफ अल्वी को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. ये सभी नेता इमरान खान के काफी करीबी और भरोसे मंद बताए जाते हैं
इन्हें मिल सकती है ये जिम्मेदारी?
सरकार बनने के बाद डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी जरताज गुल वजीर को दी जा सकती है. तो वही पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खटक को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है. फवाद चौधरी सूचना प्रसारण मंत्रालय, अवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शेख राशिद अहमद को रेल मंत्री ,पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता असद उमर को वित्त मंत्री तो वही शाह महमूद को विदेश मंत्रालय की कमान सौपी जा सकती है
मंत्री बनायें जा सकते है ये चेहरे.
इमरान खान के मंत्रिमंडल में आजम स्वाती, मुराद सईद, खदूम खुशरो बख्तियार, सिनेटर चौधरी सरवर, गुलाम सरवर खान, रमेश कुमार, आमिर लिकायत हुसैन और शहरयार आफरीदी का भी नाम शामिल है. जिन्हें इमरान खान के मंत्रालय में उनके साथ काम करने के लिए अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.