पाकिस्तान (Pakistan)के कराची (Karachi) में नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) के पूर्व सदस्य सैय्यद अली रजा आबिदी(Syed Ali Raza Abidi) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पाकिस्तानी न्यूज डॉन की खबर के मुताबिक दो लोगों ने सैयद अली रजा आबिदी पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमलवारों ने उस वक्त हमला किया जब सैयद अली रजा आबिदी डीएचए फेज-5 में खायबान-ए-गाजी सड़क पर अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे.
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी पुलिस ने नाकेबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. यह हमला आबदी पर उनके घर के पास हुआ. जब वे अपनी गाड़ी चला रहे थे. हमले के बाद उनके पिता अखलाक आबिदी पीएनएस शिफा अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इस साल आबिदी ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें:- इमरान खान ने अल्पसंख्यक मुद्दे पर फिर भारत पर साधा निशाना, कहा- PAK करता है सबके साथ एक जैसा बर्ताव
Pakistan media: Former member of Pakistan’s National Assembly Syed Ali Raza Abidi shot dead in Karachi
— ANI (@ANI) December 25, 2018
फिलहाल इस दुर्घटना के बाद अब मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस हत्या के पीछे क्या साजिश है. वैसे इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान में जंगल राज कायम है और वहां के दहशतगर्द कानून को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं.