पाकिस्तान चुनाव 2018: इमरान खान की पार्टी अमिताभ और माधुरी के नाम पर मांग रही है वोट

ट्विटर यूजर्स ने इस विषय को लेकर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को ट्वीट भी किया है

अमिताभ बच्चन, इमरान खान और माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Instagram)

पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान-ए-जंग में उतर गई हैं. हर पार्टी अपने-अपने तरह से चुनाव प्रचार कर रही है और वोटर्स को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है. लेकिन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपनी इलेक्शन कैंपेन को खास बनाने के लिए जो किया उसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स अब हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

दरअसल, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने कुछ पोस्टर्स पर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की फोटो लगाई है. पाकिस्तान में इन एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनकी फोटोज का इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्विटर पर आई जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर्स पाकिस्तान के मुल्तान में लगाए गए हैं. अब ये पोस्टर्स सोशल मीडिया पर न सिर्फ वायरल हो रहे हैं बल्कि मजाक का पात्र भी बन गए हैं.

ट्विटर पर यूजर्स जमकर इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को ट्वीट करके बताया कि वो भी पाकिस्तान चुनाव का हिस्सा बन गए हैं.

आपको बता दें कि आनेवाली 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. यहां इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बीच खासतौर पर ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने को लेकर जंग होगी.

Share Now

\