पाकिस्तान चुनाव: मतदान से पहले पेशावर में 1000 कफन तैयार, जानें वजह
पाकिस्तान का पेशावर काफी सवेंदनशील जगहों में गिना जाता है. बता दें कि 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे
लाहौर. 25 जुलाई को पाकिस्तान के सभी प्रांतीय और 272 संसदीय सीटों पर एक साथ मतदान होना है. चुनाव के दौरान हिंसा के डर से वहां की प्रसाशन ने पेशावर में 1000 कफन तैयार कर लिया हैं. इस बात की जानकारी खुद पेशावर के डिप्टी कमिशनर इमरान हामिद शेख ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताई. उन्होंने कहा वैसे तो उम्मीद है कि इस बार चुनाव शांति से निपट जाएगा. लेकिन कुछ हुआ तो उसके लिए भी तैयारी पूरी है.
पाकिस्तान का पेशावर काफी सवेंदनशील जगहों में गिना जाता है. बता दें कि 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे. इन लोगों में आवामी नैशनल पार्टी के कैंडीडेट भी शामिल थे. वहीं आर्मी स्कूल पर हमला कर के तालिबानी आतंकियों ने 132 स्कूली छात्रों को मार दिया था. जिसकी नींदा पूरी दुनियाभर में की गई थी. इस बार के चुनाव में अमन बनाए रखने के लिए सेना के करीब 3,70,000 जवानों को तैनात किया जाएगा.
आपको बता दें कि आनेवाली 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. यहां इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बीच खासतौर पर ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने को लेकर जंग होगी.