Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. यहां की अर्थव्यवस्था अब आम लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. पड़ोसी मुल्क के लोग दैनिक वस्तुओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. आटे, अनाज से लेकर प्याज जैसी साधारण चीजों के लिए भी पाकिस्तानी लोगों को कई गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. पाकिस्तान के मौजूदा हालात ये हैं कि लोग जरूरी सामानों के लिए भी मोहताज हैं. इस बीच पाकिस्तान पाकिस्तान की जनता को एक और झटका लगा है. खाने-पीने की चीजों के लिए कई गुना अधिक पैसा चुकाने वाली जनता अब अंधेरे में रहने को मजबूर होती दिख रही है. जानें कौन है ग्लोबल आतंकी घोषित होने वाला अब्दुल रहमान मक्की, भारत में हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड.
पाकिस्तान में हर बीतते दिन के साथ हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां बिजली भी अब आम आदमी की जेब से बाहर हो रही है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों, लाहौर और कराची में घंटों बिजली गुल रही. ऊर्जा मंत्रालय, पाकिस्तान सरकार ने बताया कि नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे डाउन हो गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई.
इस्लामाबाद, लाहौर में बिजली गुल
Major power outage in Pakistan, significant parts of Islamabad, Lahore and Karachi without power for hours. pic.twitter.com/hEUgpFQ7hs
— ANI (@ANI) January 23, 2023
पाकिस्तान की मुसीबत यहीं खत्म नहीं हो रही अधिक कीमत पर भी जरूरत की चीजें सभी को नहीं मिल पा रहीं और अब यह बिजली संकट पाक के लिए नई परेशानी लाने वाला है. पाकिस्तान बिजली संकट से जूझ रहा है. 'द डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची शहर में बिजली की दरों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी के लिए बिजली दरों में 4 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की गई है.
पाक की हालत पर फूटा नवाज शरीफ का गुस्सा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि देश में मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश की स्थिति के लिए जनरल बाजवा और जनरल फैज को जिम्मेदार ठहराते हैं, शरीफ ने कहा, ‘‘वास्तविकता सबके सामने है. अब कोई नाम या चेहरा छिपा नहीं है. पाकिस्तान को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया. यह देश के साथ किया गया एक क्रूर मजाक था."