पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल की जेल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तगड़ा झटका देते हुए कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है और उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल और दामाद सफदर को एक साल जेल की सजा सुनाई है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तगड़ा झटका देते हुए कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है और उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल और दामाद सफदर को एक साल जेल की सजा सुनाई है. यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें आरोप है नवाज शरीफ के परिवार ने लंदन के रिहायशी एवनफील्ड हाउस में 4 मकानों को ख़रीदा है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ और उनकी बेटी को सजा मिलने के बाद उनकी पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किए हैं. उनके भाई शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम न्याय के लिए सभी न्यायिक और संवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल करेंगे. नवाज शरीफ ने हमेशा बहादुरी से लड़ा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी के सभी उम्मीदवार नवाज के साथ हुए इस अन्याय का मुद्दा जोरशोर से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार इस फैसले से हमारी निराशा को जनता के बीच ले जाएंगे.
पाकिस्तानी एकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने तीन जुलाई को ही इस केस से जुड़ी सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं आम चुनावों से लगभग महीनेभर पहले आए फैसले का असर चुनाव नतीजों पर भी पड़ सकता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले है. नवाज की बेटी मरियम पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक समर्थक ने 2 जुलाई को नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की. समर्थक लाहौर निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों पर शेर के साथ मरयम के लिए प्रचार करता हुआ दिखाई दिया.
मरयम नवाज अपनी बीमार मां के लिए लंदन में हैं. शरीफ और उनकी बेटी के इस सप्ताह स्वदेश वापस लौटने की योजना है.
ज्ञात हो कि शरीफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ कोर्ट में भ्रष्टाचार के चार मामले चल रहे हैं. पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य हो गए थे.