Pakistan Boat Capsize: पाकिस्तान में नाव पलटने से 10 बच्चों की मौत
Flag of Pakistan (Photo Credit : pixabay )

इस्लामाबाद, 29 जनवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक डैम में नाव पलट जाने से दस बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला उपायुक्त फुरकान अशरफ ने बताया कि कोहाट के टांडा डैम में 25 बच्चों को लेकर जा रही नाव रविवार सुबह पलट गई और गोताखोरों ने उनमें से 16 को बचा लिया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अशरफ ने कहा कि डैम से नौ अन्य शव बरामद किए गए, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. यह भी पढ़ें : Arwal SP Video: अरवल के SP की अफसरशाही, जूनियर सिपाही ने जूता पहनाने के बाद बांधे फीते- वीडियो वायरल

एक बचाव संगठन ईधी फाउंडेशन के सूत्रों ने सिन्हुआ से बात करते हुए कहा कि बच्चे एक मदरसे के छात्र थे जो घूमने फिरने के मकसद से डैम पर गए थे.