पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan)  के क्वेटा (Quetta) में भीषण धमका हुआ है. जिसमें 5 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है. घटना के बाद पुलिस को मिली सूचना के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. पाकिस्तानी मीडिया की माने तो घटना के कुछ समय बाद  इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई थी. लोग कुछ समझ पाते कि चारो तरफ धुंआ- धुंआ हो गया.

वहीं इस धमाके के पीछे किसका हाथ हैं. किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली हैं. ना ही किसी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. उसने इस धमाके को अंजाम दिया है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 15 की मौत; 16 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट:

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बलूचिस्तान में इस तरफ का धमका हुआ हो. बल्कि इसके पहले 10 जनवरी 2020 को भी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में ही धमाका हुआ था. यह धमाका एक मस्जिद में हुआ था. जिसमें 14 लोगों की जाने गई थी. वहीं करीब 21 लोग घायल हुए थे.