पैसों के लिए तरस रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने चेताया, कहा - कट्टरपंथी संगठनों पर लगाए लगाम वर्ना भुगतना पड़ेगा अंजाम

अमेरिका ने पाकिस्तान से औपचारिक रूप से कट्टरपंथी धार्मिक समूहों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तुरंत लागू करने का आग्रह किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान से औपचारिक रूप से कट्टरपंथी धार्मिक समूहों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तुरंत लागू करने का आग्रह किया है. अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा (जेयूडी) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पर प्रतिबंध समाप्त करने के लिए पिछले सप्ताह घोषित एक निर्णय के बाद अमेरिका की ओर से यह सुझाव दिया गया है. वाशिंगटन ने इन दोनों संगठनों को आतंकवादी समूहों के रूप में नामित किया है.

पाकिस्तानी मीडिया ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा था कि हजारों स्वयंसेवकों की मदद से बड़े चैरिटी नेटवर्क का प्रबंधन करने वाले दो संगठन अस्थायी रूप से इस्लामाबाद की प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर आ गए हैं, क्योंकि इन दोनों संगठनों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत प्रतिबंधित करने वाला अध्यादेश निष्प्रभावी हो गया है. यह भी पढ़ें- भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद का बयान, कहा-राष्ट्रपति ट्रम्प पर भरोसा नहीं करते देशवासी

इमरान खान सरकार प्रतिबंध बढ़ाने के प्रस्ताव पर काम कर रही है. अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान से तत्काल जेयूडी और एफआईएफ पर प्रतिबंध लगाने का कानून लाने का आग्रह किया गया है.

Share Now

\