पाकिस्तान: सेना अध्यक्ष ने 12 आतंकवादियों के मृत्युदंड पर लगाई मुहर
पाकिस्तान का झंडा (Photo Credits: Pixabay)

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 12 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा को मंजूरी दी. सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी देश में कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ रही स्थिति में शामिल अन्य छह आतंकवादियों को सजा की पुष्टि की है.

ये आतंकवादी सुरक्षाबलों, नागरिकों और सरकारी एजेंसियों पर हमले में शामिल रहे हैं, जिनमें आठ सैनिकों, 26 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 133 घायल हो गए. ये आतंकवादी पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिया मस्जिद पर हमले में भी शामिल रहे.

सुरक्षाबलों ने इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.