धमाकों से दुबारा दहला पाकिस्तान, चीन दूतावास के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाका, 25 लोगों की मौत
जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं. इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है.
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ( Khyber Pakhtunkhwa ) में शुक्रवार को बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए और 35 से ज्यादा घायल हो गए. डॉन के मुताबिक, यह विस्फोट औरकजई जनजातीय जिले के कलाया बाजार में इमामबाड़े के पास हुआ. विस्फोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में बचाव और खोज अभियान चल रहा था. मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले के बाद कहा, "हमारे दुश्मन प्रांत में शांति से खुश नहीं हैं.
जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट ( Hangu blast ) में पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं. इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर
वहीं दूसरी घटना पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास के नजदीक सुरक्षाकर्मी और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 'डॉन' के अनुसार, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दक्षिण जावेद आलम ओधो ने दो पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की. उच्च सुरक्षा वाले क्लिफ्टन क्षेत्र में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई. इस हमले के बाद पाकिस्तानी एजेंसियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. ( इनपुट न्यूज़ एजेंसी )