पाकिस्तानी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए CPEC के तहत रेल परियोजना: पाक पीएम इमरान खान
इमरान खान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद, 29 दिसंबर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor) के तहत रेलवे परियोजना कनेक्टिविटी में सुधार कर देश के निर्यात को बढ़ावा देगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को यहां मुख्य लाइन-1 (Main Line-1) रेलवे परियोजना पर एक समीक्षा बैठक में खान ने कहा, "परियोजना के क्रियान्वयन के साथ, पाकिस्तानी बंदरगाह भूमि मार्गों के साथ बेहतर तरीके से जुड़े जाएंगे और देश का निर्यात होने वाला माल समय पर सही ढंग से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच सकेगा."

परियोजना पर अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएल-1 परियोजना अंतर्राष्ट्रीय मानक का एक आधुनिक संचार बुनियादी ढांचा स्थापित करेगी और रोजगार के अवसरों के साथ-साथ पाकिस्तान के उद्योग के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगी.

यह भी पढ़ें: SCO Heads of Government Summit Today: भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित होगी SCO बैठक, प्रधानमंत्री मोदी और पाक पीएम इमरान खान नहीं होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि परियोजना पाकिस्तान-चीन संबंधों के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगी. सीपीईसी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 'बेल्ट एंड रोड' इनिशिएटिव की 62 अरब डॉलर की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका उद्देश्य एशिया, अफ्रीका और यूरोप को राजमार्गों, रेल लाइनों और समुद्री लेन के विशाल नेटवर्क के जरिए जोड़ना है.