काठमांडू, 28 अगस्त: नेपाल में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 1,110 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 35,529 हो गई है. ये जानकारी नेपाल (Nepal) के स्वास्थ्य विभाग से जारी के बयान में दी गई है. नेपाल में जुलाई के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम मामले दर्ज किए जाने लगे लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद से इसमें तेजी देखी जा रही है.
नेपाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और तेजी से बढ़ सकती है. अधिकारी संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के लिए उन लोगों को दोष दो रहे हैं जो सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2020: कोरोना वायरस के कारण 10 शिफ्ट में होंगी जेईई की परीक्षा
नेपाल की राजधानी काठमांडू कोरोनावायरस के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है. यहां गुरुवार को एक दिन में 337 नए मामले दर्ज किए गए. नेपाल में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 183 हो गई है.