PM Modi US Visit: 'अब भारत इंतजार नहीं करता, बल्कि अवसर पैदा करता है', न्यूयॉर्क में भारतवंशियों से बोले पीएम मोदी (Watch Video)
अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऐसा भी समय था, जब मैंने अपने लिए दूसरा रास्ता चुना था. लेकिन नियति मुझे राजनीति में ले आई.
PM Modi US Visit: अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऐसा भी समय था, जब मैंने अपने लिए दूसरा रास्ता चुना था. लेकिन नियति मुझे राजनीति में ले आई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाला व्यक्ति था. बाद में लोगों ने मुझे प्रमोट किया और प्रधानमंत्री बनाया. मैं भारत का पहला ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो आजादी के बाद पैदा हुआ. करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया. हम भारत के लिए मर नहीं सकते, लेकिन हम देश के लिए जी सकते हैं. पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है.
''मैं 'स्वराज' के लिए अपना जीवन नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं अपना जीवन 'सुराज' (सुशासन) और 'समृद्ध भारत' के लिए समर्पित करूंगा.''
भारत अब अवसरों की भूमि है: पीएम मोदी
मैं अपना जीवन 'सुराज' और 'समृद्ध भारत' के लिए समर्पित करूंगा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब अवसरों की भूमि है. यह अब अवसरों का इंतजार नहीं करता, बल्कि अवसर पैदा करता है. पिछले 10 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अवसरों के लॉन्चिंग पैड बनाए हैं. भारत ऊर्जा और सपनों से भरा है. हर दिन हम नई उपलब्धियां देखते हैं. आज भारत का 5G बाजार अमेरिका से बड़ा है. यह दो साल के भीतर हुआ है. अब भारत मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा है.
अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. भारत में अभी जो चुनाव हुए हैं, वो मानव इतिहास में अब तक हुए सबसे बड़े चुनाव थे. हमारे यहां मतदाताओं की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से लगभग दोगुनी थी. जब हम भारतीय लोकतंत्र के इस पैमाने को देखते हैं तो हमें और भी गर्व महसूस होता है. चुनाव की लंबी प्रक्रिया के बाद इस बार भारत में कुछ अभूतपूर्व हुआ है. लगातार तीसरी बार हमारी सरकार सत्ता में लौटी है. पिछले 60 सालों में ऐसा नहीं हुआ. भारत के लोगों का यह जनादेश बहुत महत्व रखता है. इस तीसरे कार्यकाल में हमें बड़े लक्ष्य हासिल करने हैं.