Nigeria AIDS Death Case: नाइजीरिया में हर साल एड्स से होती हैं 15 हजार मौतें; अधिकारी
नाइजीरिया में हर साल एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) से कम से कम 15,000 लोगों की मौत होती है. वहीं सरकार सबसे अधिक आबादी वाले इस अफ्रीकी देश में इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास कर रही है.
अबुजा, 15 नवंबर : नाइजीरिया में हर साल एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) से कम से कम 15,000 लोगों की मौत होती है. वहीं सरकार सबसे अधिक आबादी वाले इस अफ्रीकी देश में इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास कर रही है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण एजेंसी (एनएसीए) के प्रमुख टेमिटोप इलोरी ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओगुन की राजधानी अबेकोटा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया कि इस साल अब तक मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के 22,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो एड्स के शुरुआती चरण में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है. यह भी पढ़ें : जानिए क्या है पनीर और टोफू में अंतर? रोजाना सेवन से होंगे कई फायदे
इलोरी ने देश में व्यापकता दर में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा, "0 से 14 वर्ष की आयु के लगभग 140,000 बच्चे एचआईवी के साथ जी रहे हैं." अधिकारी ने कहा कि नाइजीरिया को मां से बच्चे में इस बीमारी को रोकने में एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस बीमारी के प्रसार पर लगाम लगाने में असफलता पर अफसोस जताया. उन्होंने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अकेले 2023 में नाइजीरिया में 75,000 नए एचआईवी संक्रमण और एचआईवी/एड्स से संबंधित 45,000 मौतें हुईं.