न्यूजीलैंड: मस्जिदों में हुए हमले के बाद से 9 भारतीय हैं लापता, गिरफ्तार आतंकी को कोर्ट में किया गया पेश
क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी (Photo Credits: Twitter)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के क्राइस्टचर्च (Christchurch) में शुक्रवार को दो मस्जिद में हुए गोलीबारी के बाद से 9 भारतीयों के लापता होने की खबर है. जिनका अभी तक किसी भी तरफ का सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं मस्जिद पर हमला करने वाले गिरफ्तार आरोपी ब्रेंटन हैरीसन टरांट को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पांच अप्रैल तक अगली सुनवाई होने तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

हमले के बाद से लापता भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमारा उच्चायोग अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. यह संवेदनशील मामला है और हम तब तक इसकी जानकारी नहीं दे सकते हैं जब तक कि पूरी तरह से इसकी पुष्टि नहीं हो जाए." यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड आतंकी हमला: बांग्लादेशी क्रिकेटरों के साथ मौजूद भारतीय स्टाफ ने सुनाई मस्जिद हमले की खौफनाक दास्तां

यह वह न्यूजीलैंड नहीं है जिसे लोग जानते हैं: न्यूजीलैंड पीएम

इस हमले को लेकर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मुस्लिम समुदाय के साथ एकजुटता दर्शाते हुए कहा कि "यह वह न्यूजीलैंड नहीं है जिसे लोग जानते हैं. " उन्होंने क्राइस्टचर्च कैंटरबरी रिफ्यूजी सेंटर में अपने 40 मिनट के संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की जहां उन्होंने शुक्रवार के खूनी नरसंहार से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के इस्लामिक समुदाय को एकता का संदेश दिया.

बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को दो मस्जिद में दक्षिणपंथी माने जा रहे कम से कम दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी. जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. (इनपुट भाषा)