नेपाल में नेवी का कार्गो हेलीकॉप्‍टर क्रैश, दो पायलट की मौत
(Photo Credit-Getty Images)

काठमांडू: पड़ोसी मुल्क नेपाल के मुक्तिनाथ में नेपाली सेना का कार्गो हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया.  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल के जवानों पहुंचे और दोनों  पायलट को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों  को मृत घोषित कर दिया गया. खबरों के अनुसार  नेपाल के मुक्‍तिनाथ में नेपाल सेना का कार्गो हेलीकॉप्‍टर अचानक अपना क्रैश हो गया. दूसरी तरफ नेपाल के गृह मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि यह हेलीकॉप्‍टर माकालू एयर का था और सेना की ओर से सामान ढोने के लिए इस हेलीकॉप्‍टर की रिक्‍वेस्‍ट की गई थी. हेलीकॉप्‍टर का मलबा नेपाल के खारपुनाथ के हुमला में मिला है.

बता दें कि हेलीकॉप्‍टर हुमला से सुरखेत जा रहा था तभी इसका संपर्क एटीसी से टूट गया था. इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है. वही  जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ उस समय वह 12800 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन का सेसन 208बी मॉडल था  इसके साथ ही अब हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.