Nepal to Allow International Flights From September 1: नेपाल ने 1 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी से आम जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है. बात करें पड़ोसी देश नेपाल के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30 हजार 4 सौ 83 हो गई है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार नेपाल ने 1 सितंबर से कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है.
काठमांडू: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से आम जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है. बात करें पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30 हजार 4 सौ 83 हो गई है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार नेपाल ने 1 सितंबर से कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है.
बता दें कि नेपाल में शुक्रवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 8 सौ 38 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 30 हजार 4 सौ 83 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | फ्लिपकार्ट ने नेपाल में सस्तोडील के साथ साझेदारी की
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से 2 सौ 50 लोगों को छुट्टी दी गई.
देश में अब तक 18 हजार 2 सौ 14 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 12 हजार 1 सौ 32 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1 सौ 37 हो गई है.