Neom 'The Line' City Saudi Arabia: सऊदी अरब 170 किमी लंबी एक ऐसा अल्ट्रा मॉडर्न शहर बना रहा है, जो किसी अजूबे से कम नहीं होगा. पहाड़ी रेगिस्तान में ये शहर हरियाली और प्रकृति से भरपूर होगा. यहां बेहद अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. पिछले साल 29 जुलाई को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) ने इस प्रोजेक्ट के डिजाइन को दुनिया के सामने रखा था.
इस प्रोजेक्ट को नियोम 'द लाइन' सिटी (Neom City Project) नाम दिया गया है. इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसका नाम 'द लाइन' इसलिए है क्योंकि यह एकदम सीधी रेखा में बनेगा. पूरे शहर में कोई रोड नहीं होगी और न ही कारें चलेंगी. शहर के एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ने के लिए हाई स्पीड ट्रेनें चलेंगी. ये CITY पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा और जीरो कार्बन एमीशन वाला शहर होगा.
Work has started on Saudi Arabia's NEOM project, including the impressive "The Line" vertical city. It aims to build an innovative, eco-friendly urban space for living and working, supporting Saudi Arabia's Vision 2030 plan to diversify the economy beyond oil. pic.twitter.com/TkWGL4xWMr
— HotNaijaTea (@wowklips) August 9, 2023
ये शहर तीन लेवल का होगा. ऊपरी तल पर सिर्फ हरियाली से भरपूर प्राकृतिक दृश्य होंगे. दूसरे तल पर लोग रहेंगे. स्कूल, हॉस्पिटल और मॉल जैसी दैनिक जीवन से जुड़ी सभी सुविधाएं रहेंगी. सभी जरूरत की चीजें सिर्फ 5 मिनट की वॉकिंग डिस्टेंस पर होंगी.
तीसरे और सबसे निचले तल पर हाई स्पीड ट्रेनें चलेंगी. 170 किमी लंबे शहर के कोने से दूसरे कोने में पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा. ये मेगासिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलेगा. योजना के मुताबिक यहां ड्रोन टैक्सी हवा में चलने वाली होगी. यहां एक बड़ा आर्टीफीशियल चांद होगा.
शहर की ऊंचाई 500 मीटर रहेगी. जहां 90 लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. 200 मीटर चौड़ाई में एक सीधी रेखा में बनने वाले इस 'दि लाइन' शहर की बाहरी दीवारें मिरर फेस्ड होंगी. भविष्य का ये शहर UAE के तबूक के पास बसाया जा रहा है, जिसके एक तरफ गल्फ ऑफ अकाबा है तो दूसरी तरफ रेड सी. नियोम से 5 किमी दूर मिस्र का शहर है. 'दि लाइन' सिटी भौगोलिक रूप से एक ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर दुनिया की 40 प्रतिशत जनसंख्या मात्र 6 घंटे में पहुंच सकेगी.