मेलबर्न: प्रेगनेंट महिला को अंगूर में मिली सुई, मजाक के लिए शख्स करता था ऐसा
सुई वाला अंगूर, (Photo Credit : Youtube)

मेलबोर्न (Melbourne) के कपल को बहुत बड़ा शॉक लगा जब उन्हें सुपर मार्केट से लाए हुए अंगूर में सुई मिली. स्केंडर हसा (Skender Hasa) और शैम्स अल्सुबी (Shams Alsubaiy) रात के खाने के बाद अंगूर खा रहे थे. अंगूर काटने के बाद उसमे से सुई निकली. यह देखकर दोनों हैरान रह गए उन्होंने सारे अंगूर काटकर देखे, उन्हें अंगूर में से एक और सुई मिली. अल्सुबी प्रेग्नेट थीं और वो सुई वाला अंगूर खाने से बाल-बाल बच गईं. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. फल में सुई निकलने का ऐसा ही एक मामला सितंबर 2018 में आया था. स्ट्रॉबेरी में से सुई निकलने का यह मामला आग की तरह फैल गया था. कपल ने अंगूर वूलवर्थ (Woolworths) के आउटलेट से खरीदे थे. इस बारे में सुपर मार्केट ने बयान दिया की वो जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. इस घटना के बाद से अल्सुबी ने ठान लिया है की वो प्रेगनेंसी के कुछ महीनों तक अंगूर नहीं खाएंगी. अल्सुबी ने कहा कि वो प्रेगनेंट हैं और ऐसे में वो कोई जोखिम नहीं उठाएंगी.

देखें वीडियो.

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में स्ट्रॉबेरी (Strawberry), सेब (Apple) आम (Mango) जैसे कई फलों में सुई निकलने के मामले सामने आए. इस मामले को जघन्य अपराध में शामिल किया गया. जांच पड़ताल के बाद इस अपराध में एक लड़के को गिरफ्तार किया गया, जो यह सब मजाक के तौर पर करता था. एक शख्स सुई वाली स्ट्रॉबेरी खाने के बाद बहुत ज्यादा घायल हो गया था. करीब 13 लोगों ने स्ट्रॉबेरी में सुई होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद डर के मारे लोगों ने बहुत सारे फल कचरे के डिब्बे में फेंक दिए या खाने से पहले फल काटकर देखने लगे.