केन्या की राजधानी नैरोबी (Nairobi) के एक निकटवर्ती इलाके में मंगलवार की दोपहर एक होटल (Hotel) और कार्यालय परिसर में हुए विस्फोट के बाद गोलीबारी जारी है. एएफपी के एक संवाददाता और एक चश्मदीद ने यह जानकारी दी. ड्यूसिट होटल परिसर स्थित कार्यालय में काम करने वाले एक शख्स ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर उसने इस जानकारी को दी.
होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग की लपटें देखी जा रही है. होटल के अंदर फंसे कुछ लोगों को पुलिस फिलहाल बाहर निकाल रही है. यह भी पढ़े: अमृतसर ब्लास्ट: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पिस्तौल भी हुआ बरामद
Gunfire and explosion reported on 14 Riverside Drive off Chiromo Road, Nairobi, four cars destroyed; police on site https://t.co/OpoaIlEJaC pic.twitter.com/xAkYIYF37h
— ktn (@KTNKenya) January 15, 2019
इस घटना को लेकर चश्मदीद ने आगे बताया कि घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एएफपी के दफ्तरों से धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी. मौके पर भेजे गए एक संवाददाता ने कहा कि बंदूकधारियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हो रही है.