पाकिस्तान से मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के तीन आतंकी गिरफ्तार

मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के तीन आतंकियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है.

हाफिज सईद (Photo Credit: PTI)

लाहौर :  मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (Jama'at-ud-Da'wah) के तीन आतंकियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है. यहां गुरुवार देर रात जारी एक बयान में पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (Anti-terrorism Department) ने कहा कि उसने लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए जमात के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बयान में कहा गया,‘‘इनके पास के लाखों रुपए बरामद किए गए, जो इन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के लिए जुटाए थे.’’ विभाग ने बताया कि इनके खिलाफ फैसलाबाद में आतंकवाद निरोधक अदालत में एक रिपोर्ट भी पेश की गई है.

यह भी पढ़ें : NIA को मिली बड़ी कामयाबी, हमले की साजिश रच रहा आईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार

पिछले सप्ताह भी अधिकारियों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकवादियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आतंकवाद को धन मुहैया कराने के खिलाफ देश भर में कार्रवाई चल रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

\