जापान: भीषण संक्रमण के कारण मारे गए 600 से अधिक सूअर, मांस के निर्यात पर लगी रोक
(प्रतिकात्मक तस्वीर)Photo Credit: PTI

टोक्यो:  जापान 25 साल से अधिक समय के बाद पहली बार सुअरों में हैजा की बीमारी से जूझ रहा है. वहां 600 से ज्यादा पशुओं को मार दिया गया है और साथ ही सुअर के मांस का निर्यात भी रोक दिया है. कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य जापान के एक फार्म में अत्यधिक संक्रामक बीमारी फैलने के बाद गत सप्ताह 80 सुअरों की मौत हो गई. जांच में इस बीमारी के लिए नकारात्मक नतीजे देखे गए.

इसके बाद की गई जांच में पॉजिटिव नतीजे आए जिससे फार्म में 610 सुअरों को मारना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम वहां पशुओं की जांच कर रहे हैं और फार्म में फैला संक्रमण हटा रहे हैं.’’

कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने संक्रमण के संभावित मार्गों का विश्लेषण करने के लिए विशेषज्ञों का एक दल गठित किया है. जापान ने इस बीमारी के फैलने की पुष्टि होने के बाद सुअर के मांस का निर्यात रोक दिया है.