ओटावा: कनाडा के मिसिसॉगा शहर में एक भारतीय रेस्तरां में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट मे 15 लोग घायल हो गए. 'सीबीसी कनाडा' के मुताबिक, दो संदिग्धों की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, जिन्होंने बॉम्बे भेल रेस्तरां में विस्फोट किया और विस्फोट के फौरन बाद फरार हो गए.यह घटना हुरोन्टेरियो स्ट्रीट व एलिंग्टन एवेन्यू पूर्व स्थित रेस्तरां में गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुई.
पुलिस के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध दिखने में लंबा, चौड़ा कदकाठी का है और उसकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है.
माना जा रहा है कि उसने गहरे नीले रंग की जींस पहन रखी थी और सिर को हूडी और बेसबॉल कैप से ढक रखा था जबकि चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा था.
दूसरा संदिग्ध पतला-दुबला गोरे रंग का शख्स है, जिसने हल्के नीले रंग की जींस और ग्रे रंग का टीशर्ट पहन रखी थी. उसने सिर को गहरे रंग के हूडी से ढक रखा था और गहरे रंग के स्केट जूते पहन रखे थे.
'पील रीजनल पैरामेडिक सर्विसेज' के जो कोर्सटैन्जे ने कहा कि विस्फोट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें पड़ोसी शहर टोरंटो के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
UPDATED: Improvised explosive device detonated at Mississauga restaurant injures 15, police say. 2 males now being sought. https://t.co/AN1B3quu0e pic.twitter.com/h3hlcb9IYR
— CBC Toronto (@CBCToronto) May 25, 2018
सीबीसी ने कोर्सटैन्जे के हवाले से बताया कि 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
हालांकि, पुलिस ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि विस्फोट के समय कितने लोग रेस्तरां के अंदर मौजूद थे और विस्फोट रेस्तरां में कहां हुआ.