Michelle Obama: मिशेल ओबामा ने कहा- वह 'लो-ग्रेड डिप्रेशन' से जूझ रही हैं

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी, नस्ली अन्याय और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पाखंड के कारण वह 'लो-ग्रेड डिप्रेशन' से जूझ रही हैं. बीबीसी के अनुसार, उन्होंने बुधवार को अपने एपोनमस पॉडकास्ट 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' के दूसरे एपिसोड के दौरान यह टिप्पणी की.

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Photo Credits: Instagram)

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी, नस्ली अन्याय और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पाखंड के कारण वह 'लो-ग्रेड डिप्रेशन' से जूझ रही हैं. बीबीसी के अनुसार, उन्होंने बुधवार को अपने एपोनमस पॉडकास्ट 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' के दूसरे एपिसोड के दौरान यह टिप्पणी की. मिशेल ने कहा, "मैं आधी रात को जाग जाती हूं, क्योंकि मुझे किसी चीज की चिंता है या कुछ भारीपन सा है."

उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है. मिशेल ने कहा, "मुझे पता है कि मैं एक तरह से लो-ग्रेड डिप्रेशन का सामना कर रही हूं. यह केवल क्वारंटीन के कारण नहीं है, बल्कि नस्ली संघर्ष और बस इस प्रशासन के पाखंड को देखने के कारण भी है."

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | खूले विचार रखें, उत्सुक, आशावान रहें: सुंदर पिचाई का 2020 के स्नातकों को संदेश

पूर्व प्रथम महिला ने यह भी कहा कि वह अश्वेत लोगों के साथ अमानुषिक व्यवहार, उन्हें नुकसान पहुंचाने, उनकी हत्या किए जाने या उन्हें झूठे आरोपों में फंसाए जाने जैसी बातों को सुनते-सुनते थक चुकी हैं. पॉडकास्ट के पहले एपिसोड के लिए, उन्होंने अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का साक्षात्कार लिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Covid-19: कोविड mRNA वैक्सीन कैसे दिल को पहुंचा सकता है नुकसान, स्टैनफोर्ड मेडिसिन अध्ययन में वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूएई को 243 रनों की ऐतिहासिक अंतर से किया परास्त, यूएसए के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Live Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूएई के सामने रखा 293 रनों का टारगेट, साईतेजा मुक्कमल्ला और मिलिंद कुमार ने खेली शतकीय पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Toss & Live Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\