
Earthquake in Mexico: मेक्सिको के रिज़ॉर्ट शहर अकापुल्को में शनिवार को भुकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रशांत तट पर मैक्सिकन रिसॉर्ट शहर अकापुल्को के पास 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. बताया जा रहा है कि अचानक से धरती कांपने की वजह से लोग डर गए. जिसके बाद घरों से निकलकर भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके.
भूकंप आने के बाद मेयर मार्टी बट्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि राजधानी मेक्सिको सिटी में भूकंप की चेतावनी के कारण लोगों को घर खाली करना पड़ा, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़े: Earthquake in Assam & Meghalaya: भूकंप से कांपा पूर्वोत्तर, असम-मेघालय में महसूस किए गए 4.7 तीव्रता के झटके- VIDEO
अकापुल्को में भूकंप के झटके:
Magnitude 5.0 earthquake shakes Mexico resort town Acapulco https://t.co/BAK77tsXER pic.twitter.com/1Xqr3K4BZG
— Reuters (@Reuters) February 18, 2024
फिलहाल मेक्सिको के रिज़ॉर्ट शहर अकापुल्को में दशहत का माहौल है. हालांकि प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि लोग घबराये ना.