Massive 'No Kings' Protest: अमेरिका के कई बड़े शहरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ़ लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. 'नो किंग्स' (No Kings) यानी 'हमें राजा नहीं चाहिए' नाम से हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों में लोग ट्रंप की सख़्त नीतियों और "तानाशाही तरीकों" का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ट्रंप मीडिया, अपने राजनीतिक विरोधियों और अप्रवासियों पर लगातार हमले कर रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप ने इन प्रदर्शनों का जवाब एक अनोखे अंदाज़ में दिया है. एक तरफ़ तो उन्होंने कहा कि "मैं कोई राजा नहीं हूँ", लेकिन दूसरी तरफ़ उन्होंने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बने कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह खुद को एक राजा के रूप में दिखा रहे हैं.
ट्रंप का शब्दों से इनकार, वीडियो से इकरार
एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "वे मुझे राजा कह रहे हैं. मैं कोई राजा नहीं हूँ." इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक AI-जेनरेटेड क्लिप पोस्ट की. इस वीडियो में वह ताज पहने हुए एक लड़ाकू विमान उड़ाते दिख रहे हैं और अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोबर जैसी कोई चीज़ गिरा रहे हैं.
एक और AI वीडियो, जिसे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शेयर किया, उसमें ट्रंप ताज और शाही पोशाक पहनते दिख रहे हैं, जबकि उनकी विरोधी नैंसी पेलोसी और दूसरे डेमोक्रेट नेता उनके सामने घुटने टेक रहे हैं.
पूरे अमेरिका में फैले प्रदर्शन
'नो किंग्स' प्रदर्शन अमेरिका के 2,500 से ज़्यादा जगहों पर हो रहे हैं. वॉशिंगटन, बोस्टन, अटलांटा, शिकागो और लॉस एंजिल्स जैसे बड़े शहरों में लोगों ने मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों के हाथों में "विरोध करने से बढ़कर कोई देशभक्ति नहीं" और "फासीवाद का विरोध करो" जैसे नारे लिखी तख्तियां थीं.
This is what democracy looks like. No Kings Protest and March in Austin TX, Oct 2025. A protest for the power of the people, support of the constitution, and NO KINGS since 1776 in America. #NoKings #Protest pic.twitter.com/q7X2DIj2HH
— 🤍 (@LoveRunandPray) October 18, 2025
सैन फ्रांसिस्को में सैकड़ों लोगों ने समुद्र तट पर अपने शरीर से "No King!" (कोई राजा नहीं) लिखकर विरोध जताया.
WOW! Protesters created a HUGE human sign on San Francisco’s Ocean Beach reading “No Kings YES on 50” to support California’s Prop 50 and stand up against Donald Trump’s fascist regime pic.twitter.com/NbUnQk6ZZB
— Marco Foster (@MarcoFoster_) October 18, 2025
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम एक ऐसे अमेरिका में रह रहे हैं, जिसे मैं पहचानता ही नहीं." एक अन्य प्रदर्शनकारी, जो 20 साल तक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA में काम कर चुके हैं, ने कहा, "मैंने विदेशों में इसी तरह की कट्टरता के खिलाफ़ आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी. और अब मैं अमेरिका में ही कट्टरपंथियों को हमें एक तरह के गृहयुद्ध की ओर धकेलते हुए देख रहा हूं"
ट्रंप के दोबारा व्हाइट हाउस लौटने के बाद यह तीसरा बड़ा देशव्यापी प्रदर्शन है. इससे पहले इसी साल जून में भी 2,100 जगहों पर 'नो किंग्स' प्रदर्शन हुए थे.













QuickLY