अमेरिका: पिट्सबर्ग में फायरिंग, 8 लोगों की मौत; राष्ट्रपति ट्रम्प ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को एक यहूदी उपासनागृह में गोलीबारी हुई. इस सभा में एक व्यक्ति आया और अचानक गोलीबारी करने लगा. इसके बाद शख्स की पुलिस से भी मुठभेड़ हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले इसमें 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

अमेरिका: पिट्सबर्ग में फायरिंग (Photo Credit-Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को एक यहूदी उपासनागृह में गोलीबारी हुई. इस सभा में एक व्यक्ति आया और अचानक गोलीबारी करने लगा. इसके बाद शख्स की पुलिस से भी मुठभेड़ हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले इसमें 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है. घटना की अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने निंदा की है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.

बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना में कम से कम 8 लोगों के मौत हुई है, जिनमें 3 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इस घटना में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस अधिकारी घटनास्थल की जांच रहें हैं, साथ ही जवान घायलों को सुरक्षित स्थान तक भी पहुंचा रहें हैं.

लोगों से अलर्ट रहने की अपील

पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट के एक ट्वीट में कहा गया, 'अलर्ट: विलकिन्स और शेडी इलाके में एक सक्रिय शूटर है, इस इलाके से दूर रहें. उपलब्ध होने पर बाकी जानकारी साझा की जाएगी.'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा है, स्क्वीरिल हिल इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों में रहें, हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. लोग सक्रिय शूटर से सावधान रहें.

Share Now

\