इमरान खान की जीत के बाद बोले नवाज शरीफ, कहा-हमसे जनादेश छीन लिया गया है
बैठक के दौरान, तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने आम चुनाव 2018 के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त मिली है.
लाहौर. भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि देश के लोगों से जनादेश छीन लिया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख ने यह बयान रावलपिडी के आदियाला जेल में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात में दिया. नवाज शरीफ को लंदन स्थित एवनफील्ड संपत्ति मामले में जवाबदेही अदालत ने सजा सुनाई है, जिसके बाद वह जेल में अपनी सजा काट रहे हैं.
बैठक के दौरान, तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने आम चुनाव 2018 के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि खबर पख्तूनख्वा में पीटीआई सरकार के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी इमरान की थाली में जीत को परोस दिया गया.
पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा, ''मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि 22 साल के बाद मेरी मेहनत रंग लाई. पाकिस्तान की जनता, पार्टी और बलूचिस्तान के लोगों का खास तौर पर शुक्रिया. जो मैंने ख्वाब देखा था उसे पूरा कर सकूं.''
जीत के बाद इमरान खान ने कही ये बड़ी बातें-
- देश के लिए राजनीति में आया और पाकिस्तान की सेवा का मौका मिला.
- घोषणापत्र को लागू करने का मौका, पाकिस्तान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
- मजदूर, गरीब किसानों की चिंता है और हमारी नीतियां कमजोर तबके के लिए है.
- 2.5 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बुनियादी सुविधाएं देने पर जोर रहेगा.
- चुनाव में लोगों ने कुर्बानी दी, पाकिस्तान के लोगों से किये वादे को निभाऊंगा.
- एंटी करप्पशन को मजबूत करेंगे, एफबीआई जैसी एजेसी को तैयार करेंगे.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाज ने दावा किया था कि वह पाकिस्तान को मलेशिया और तुर्की के बराबर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि वह मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद तथा तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तायिप एर्दोआन से मिल कर 'उनसे सीखेंगे और पाकिस्तान को फिर से एक महान देश बनायेंगे.' लेकिन इस हार के बाद उनकी सारी उम्मीदें धरे के धरे रह गए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)