मौत वाले रास्ते पर ले गया GPS! 'टूटे पुल से नदी में गिरकर कार सवार की मौत, बेटी के बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

नई दिल्ली: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के एक व्यक्ति की कार के नदी में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मैप पर जीपीएस को फॉलो कर रहा था. मैप ने उन्हे वह रास्ता दिखाया, जिस रास्ते का पुल पहले से ही टूटा हुआ था. मृतक अपनी बेटी के  जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था. नेविगेशन सिस्टम ने युवक की जान ले ली. यह घटना 30 सितंबर को उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी शहर में हुई थी.

दुर्घटना के बाद, नॉर्थ कैरोलिना हाईवे पेट्रोल मौके पर पहुंचा और 1 अक्टूबर की सुबह 24 वीं स्ट्रीट प्लेस नॉर्थईस्ट के पास नदी में  पैक्सन की कार मिली. पैक्ससन की पत्नी एलिसिया पैक्ससन ने फेसबुक पर टूटे पुल की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि "इस त्रासदी से बचा जा सकता है."

47 वर्षीय फिल पैक्ससन अपनी बेटी का 9वां जन्मदिन मनाने के बाद घर जा रहे थे. वह उस रात एक जीपीएस से दिशा-निर्देश ले रहा थे, पैक्ससन की सास लिंडा मैकफी कोएनिग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.

कोएनिग ने कहा "नौ साल पहले नष्ट हो जाने के बाद से पुल का अंत हो गया था और इसकी कभी मरम्मत नहीं की गई थी." सास ने आरोप लगाया कि "पुल में कोई सुरक्षा अवरोध या संकेत भी नहीं थे जो पैक्ससन को खतरे के बारे में चेतावनी दे सकते थे. यह पूरी तरह से रोके जाने योग्य दुर्घटना थी. हम उनकी मौत का शोक मना रहे हैं"