Vietnam Boat Accident: वियतनाम (Vietnam) के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन हालोंग खाड़ी (Halong Bay) में एक दर्दनाक हादसा हुआ. समाचार एजेंसी राइटर्स के मुताबिक, यहां तूफानी मौसम के बीच एक टूरिस्ट बोट पलट गई, जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के वक्त नाव पर कुल 53 लोग सवार थे. हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब बोट पर सवार लोग पर्यटन का आनंद ले रहे थे. तभी मौसम ने करवट ली और विप्हा नाम का तुफान (Storm Wipha) अचानक तेज हो गया. भारी बारिश और बिजली कड़कने की वजह से बोट संतुलन खो बैठी और पलट गई.
ये भी पढें: Niger Terrorists Attack: दो भारतीय नागरिकों की हत्या, एक को किया अगवा; नाइजर में आतंकियों ने मचाई दहशत
वियतनाम के हैलोंग बे में बड़ा हादसा
A tourist boat with 53 people capsized in #Vietnam's Halong Bay on Saturday amid Storm Wipha, killing three, state media reported.
The accident occurred around 2 p.m. local time during strong winds and heavy rain. Rescuers found 12 survivors and recovered three bodies. pic.twitter.com/9PMQAEZ2pA
— The Bharat Current (@thbharatcurrent) July 19, 2025
अब तक 11 लोगों को जिंदा बचाया गया
हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक 11 लोगों को जिंदा बचाया गया है, जबकि कई अब भी लापता हैं. स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके.
हादसे में मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर पर्यटक हनोई शहर से थे.
हालोंग खाड़ी और स्टॉर्म विप्हा के बारे में
हालोंग खाड़ी (Halong Bay), वियतनाम की राजधानी हनोई से करीब 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह इलाका दुनियाभर के पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है. हर साल हजारों लोग यहां नौका विहार के लिए आते हैं. लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी ने एक सुखद यात्रा को मातम में बदल दिया.
स्टॉर्म विप्हा (Storm Wipha) इस साल दक्षिण चीन सागर में उठने वाला तीसरा बड़ा तूफान है. मौसम विभाग का कहना है कि तूफान अभी और तेज हो सकता है और अगले कुछ दिनों में वियतनाम के उत्तरी तटीय इलाकों में लैंडफॉल कर सकता है.
'विप्हा' तुफान के चलते 9 फ्लाइट्स डायवर्ट
इस तूफान की वजह से सिर्फ समुद्री यात्रा ही नहीं, बल्कि हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. नोई बाई एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और 3 फ्लाइट्स को ग्राउंड कर दिया गया.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र के पास न जाने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी है.












QuickLY