Niger Terrorists Attack: दो भारतीय नागरिकों की हत्या, एक को किया अगवा; नाइजर में आतंकियों ने मचाई दहशत

Terrorists Kill Two Indians in Niger: दक्षिण-पश्चिमी  नाइजर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दोसो (Dosso) इलाके में हुए आतंकी हमले में दो भारतीयों की मौत हो गई और एक अन्य को अगवा कर लिया गया. यह हमला 15 जुलाई को हुआ, जिसकी पुष्टि भारत सरकार और नाइजर में मौजूद भारतीय दूतावास ने की है. भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि वे पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही, अगवा किए गए भारतीय नागरिक को सुरक्षित रिहा कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढें: भारत नहीं दे रहा तरजीह, डोनाल्ड ट्रंप बौखलाहट में फिर बोले- मध्यस्थता हमने की

नाइजर में भारतीयों पर आतंकियों का हमला

भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

दूतावास ने नाइजर में मौजूद सभी भारतीयों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह भी दी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नाइजर में विदेशी नागरिकों पर हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे पहले भी इस साल एक ऑस्ट्रियाई महिला, जो वहां 20 साल से एक समाजसेवी संस्था से जुड़ी थीं, को अगवा किया गया था. अप्रैल में एक स्विस महिला और पांच अन्य भारतीय मजदूरों को भी आतंकियों ने निशाना बनाया था.

नाइजर में IS से जुड़े आतंकी सक्रीय

नाइजर की सुरक्षा स्थिति पिछले साल जुलाई में वहां की सरकार के सैन्य तख्तापलट के बाद और भी बिगड़ गई है. देश के ग्रामीण इलाकों में इस्लामिक स्टेट (IS) और अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन फिर से सक्रिय हो गए हैं.

"Armed Conflict Location and Event Data Project" की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 नाइजर के लिए सबसे खतरनाक महीनों में से एक रहा, जहां Tillaberi और Dosso जैसे इलाकों में IS समर्थित आतंकियों ने बड़ी हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया और 100 से अधिक आम नागरिकों की हत्या कर दी.

अगवा भारतीय की वापसी कब?

इस ताजा हमले से भारत में भी चिंता बढ़ गई है, खासकर उन परिवारों के लिए जिनके अपने अफ्रीकी देशों में काम के सिलसिले में रहते हैं. विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

अब यह देखना होगा कि अगवा भारतीय की सुरक्षित वापसी कब तक हो पाती है और क्या नाइजर की सरकार विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी या नहीं.