शराब के नशे में टल्ली होकर बेटे ने तोड़ा अपने माता-पिता का TV, अब 19 हफ्तों तक रहेगा सलाखों के पीछे 

इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में भारतीय मूल के एक शख्स ने शराब के नशे में अपने माता-पिता का टेलीविजन तोड़ दिया, जिसके लिए उस व्यक्ति को 19 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

लंदन: माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कई लोग भगवान रूपी अपने माता-पिता को तकलीफ पहुंचाने से भी नहीं कतराते. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी बेटे ने नशे में टल्ली होकर (Drunken Son) अपने माता-पिता (Mother Father) के साथ न सिर्फ बुरा बर्ताव किया, बल्कि उनकी टीवी (Television) को भी गुस्से में आकर तोड़ दिया. दरअसल, इंग्लैंड (England) के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में भारतीय मूल के एक शख्स ने शराब के नशे में अपने माता-पिता को टेलीविजन तोड़ दिया, जिसके लिए उस व्यक्ति को 19 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है.

डर्बीशायर के पुलिस और अपराध आयुक्त हरदयाल ढींढसा के बेटे शेरिंदर ढींढसा ने पिछले महीने डर्बी के ऑलस्ट्री में अपने माता-पिता के घर पर टीवी उठाया और उसे रेडिएटर पर दे मारा. इस दौरान डरे-सहमे माता-पिता अपने नशे में टल्ली अपने बेटे की सारी करतूत चुपचाप देखते रहे.

‘द डर्बी टेलीग्राफ’ की खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के पास अपने 31 वर्षीय पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. हाल में शराब के नशे में उसके द्वारा अंजाम दी गई घटनाओं में यह सबसे ताजा मामला है. यह भी पढ़ें: अमेरिका: सिरफिरे ने 61 वर्षीय बेगुनाह भारतीय को मारी गोली, हुई मौत

हरदयाल ने एक बयान में कहा कि हम अब भी उससे प्यार करते हैं. मैं उसकी मदद करना चाहता हूं. हम अपने बेटे को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन हम उसे अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ नहीं रख सकते है.

Share Now

\