Coronavirus: नेपाल में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 7 अप्रैल की गई, कैबिनेट में लिया गया फैसला
इस महामारी को लेकर नेपाल सरकार द्वारा रविवार को कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक में जहां इस महामारी के लिए और क्या कदम उठाये जाएं ताकि इस बीमारी को रोका जा सके. वहीं नेपाल आम लोगों के लिए जो लॉकडाउन 31 मार्च तक था. वह अब 7 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है.
काठमांडू: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लगभग पूरी दुनिया इसकी चपेट में हैं. इस महामारी से बचने को लेकर लगभग सभी देश की सरकारे अपने शहर को लॉकडाउन कर रही है. चाहे वह इटली हो या स्पेन, ईरान या फिर भारत हर कोई अपने को लॉकडाउन करने अपने देश के नागरिकों को बचाना चाहती हैं. कुछ इसी तरफ से नेपाल (Nepal) में भी इस महामारी से अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए पहले 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया था. वहीं अब इसकी तारीख बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी गई है.
खबरों के अनुसार इस महामारी को लेकर नेपाल सरकार द्वारा रविवार को कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में जहां इस महामारी के लिए और क्या कदम उठाएं जाएं बातों पर चर्चा हुई. वहीं नेपाल आम लोगों के लिए जो लॉकडाउन 31 मार्च तक था. वह अब 7 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई, मजदूर के माथे पर लिखा था- मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मुझसे दूर रहना
बता दें कि दूसरे अन्य देशों की तरफ नेपाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आया गया है. अब तक यहां पर चार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता बिकास देवकोटा ने अनुसार पश्चिमी नेपाल के धनगढ़ी में 34 वर्षीय व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाया गया. जिसका धनगढ़ी जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.