Lockdown in Beijing: सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा बीजिंग, कई इलाकों में लगा लॉकडाउन
चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में छह महीने में कोविड-19 (COVID-19) से तीन नई मौतों के बाद देश सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा है. चीन (China) की राजधानी के कुछ इलाकों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में रिपोर्ट की गई नई मौतों के चलते देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,229 हो गई है...
बीजिंग, 22 नवंबर: चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में छह महीने में कोविड-19 (COVID-19) से तीन नई मौतों के बाद देश सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा है. चीन (China) की राजधानी के कुछ इलाकों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में रिपोर्ट की गई नई मौतों के चलते देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,229 हो गई है. बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं.
बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए उपायों के तहत, बीजिंग की यात्रा करने वालों को तीन दिनों के लिए क्वारंटीन (Quarantine) में रहना होगा. सोमवार दोपहर तक, बीजिंग में 316 नए कोविड मामलों की पुष्टि की गई.
Tags
संबंधित खबरें
चीन के एक्वेरियम में नो-स्मोकिंग जोन में सिगरेट जलाते व्यक्ति को बेलूगा व्हेल ने अचानक मार दी टक्कर (Watch Video)
MEA Advisory: 'अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा': विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, चीन को दी नसीहत
'चीन की यात्रा करते वक्त बरतें सावधानी', विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को दी सलाह
इंसानियत अभी भी जिंदा है! आधी रात को सड़क पर अकेला घूमता दिखा 3 साल का बच्चा, मदद के लिए आगे आए लोग (Watch Video)
\