त्रिपोली में 50 हजार परिवारों के लिए भोजना सहायता मुहैया कराएगी लेबनन सरकार
लेबनन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दीब ने कहा है कि सरकार देश के दूसरे सबसे बड़े शहर त्रिपोली में 50,000 से अधिक परिवारों के लिए भोजन सहायता मुहाया कराएगी. त्रिपोली में 26 जनवरी को हुए विरोध प्रदर्शन में 76 लोग घायल हुए थे और पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
त्रिपोली/लेबनन, 31 जनवरी: लेबनन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दीब (Prime Minister Hassan Diab) ने कहा है कि सरकार देश के दूसरे सबसे बड़े शहर त्रिपोली में 50,000 से अधिक परिवारों के लिए भोजन सहायता मुहाया कराएगी. यहां लोग कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. दीब ने शनिवार को कहा, हम लोगों को और मदद मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: दुनियाभर में COVID-19 के मामलों की संख्या 10.25 करोड़, 22.1 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते त्रिपोली में लगातार चार दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए. यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: अमेरिका में COVID-19 संक्रमितों का मामला पहुंचा 2.6 करोड़, मौतों का आकड़ा 4.3 लाख के पार
कोविड-19 लॉकडाउन के चलते यहां गरीबी बढ़ती जा रही है, इसी को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. त्रिपोली में 26 जनवरी को हुए विरोध प्रदर्शन में 76 लोग घायल हुए थे और पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.