Coronavirus Cases Update: अमेरिका में COVID-19 संक्रमितों का मामला पहुंचा 2.6 करोड़, मौतों का आकड़ा 4.3 लाख के पार
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

न्यूयॉर्क, 31 जनवरी: अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों की संख्या 2.6 करोड़ के पार चली गई है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इसकी जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, अमेरिका में स्थानीय समयानुसार दोपहर के 2.22 बजे (1922 जीएमटी) तक दर्ज किए गए मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 26,012,880 और 438,239 है.

कैलिफोर्निया में मामलों की संख्या यहां के अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है. यहां 3,293,762 मामले दर्ज किए गए हैं. टेक्सास में 2,356,172, फ्लोरिडा में 1,713,589, न्यूयॉर्क में 1,408,698 और इलिनॉयस में 11 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. अन्य जिन राज्यों में मामलों की संख्या 600,000 से अधिक है, उनमें जॉर्जिया, ओहाइयो, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना, एरिजोना, टेनेसी, न्यू जर्सी, इंडियाना और मिशिगन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Untied Nations: भारत ने कहा- बच्चों को विदेशी आतंकी लड़ाके कहना उन्हें कलंकित करने जैसा है

अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अव्वल है. यहां मामलों और मौतों की संख्या सर्वाधिक है. यह पूरी दुनिया के कुल मामलों का 25 प्रतिशत से अधिक है, जबकि वैश्विक मौतों के दृष्टिकोण से यह लगभग 20 प्रतिशत है.