पाकिस्तान (Pakistan) भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. आए दिन किसी न किसी बात पर पाकिस्तान भारत को नीचा दिखाने की घटिया हरकत करता रहता है. अपनी इन्ही गिरी हरकतों के कारण एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आया है. इस बार पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर (Asif Gaphoor) ने कैदी बना कर रखे गए भारतीय कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को जासूस बताकर मजाक उड़ाया है. आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर जाधव का अपमान किया है.
दरअसल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को रील लाइफ का रॉ एजेंट और कुलभूषण जाधव को रीयल लाइफ का रॉ एजेंट यानि जासूस बताया है. गफूर ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से फोटो शेयर की है. बता दें कि इस फिल्म में सलमान खा ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी.
Copied! pic.twitter.com/eDD8dFt5u5
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) December 22, 2018
बता दें कि पाकिस्तान ने जहां कुलभूषण जाधव को जासूस करार दिया है, वहीं, भारत उन्हें अपना सामान्य नागरिक मानता है. फिलहाल यह मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में लंबित है. इस मामले में फरवरी में अगली सुनवाई होनी है.पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है. लेकिन भारत समय पर कार्रवाई करते हुए इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ले गया. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारतीय पक्ष को सुनते हुए उस पर प्राथमिक सहमति व्यक्त की और कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी.
यह भी पढ़ें- इमरान खान के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा-पहले खुद के खाने का इंतजाम कर लें फिर भारत को ज्ञान दें
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अगले वर्ष 18 से 21 फरवरी तक कुलभूषण जाधव पर सुनवाई होगी. यह सुनवाई दो राउंड में होगी. इसमें पहले भारत को इसमें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा, उसके बाद पाकिस्तान अपना तर्क रखेगा. भारत का दावा है कि उसका पक्ष जरूर सुना जाएगा और पाकिस्तान का झूठ पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा.