कट्टर मुस्लिम देश पाकिस्तान की हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बीबीसी से मिला सम्मान
पाकिस्तान की एक हिंदू महिला सांसद एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता का नाम 100 प्रेरणादायक तथा प्रभावशाली महिलाओं की बीबीसी की सूची में शामिल किया गया है. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पहली महिला सांसद कृष्णा कुमारी कोहली (40) का स्थान बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 48वां है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक हिंदू महिला सांसद एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता का नाम 100 प्रेरणादायक तथा प्रभावशाली महिलाओं की बीबीसी की सूची में शामिल किया गया है. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पहली महिला सांसद कृष्णा कुमारी कोहली (40) का स्थान बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 48वां है.
मार्च में सांसद बनने से पूर्व उन्होंने अनेक वर्ष पाकिस्तान में बंधुआ मजदूरों के अधिकारों के लिए काम किया. वह पाकिस्तान में सांसद बनने वाली पहली थारी हिंदू महिला हैं. बीबीसी ने उनके बारे में लिखा, ‘‘कृष्णा को महिला अधिकारों के लिए काम करने के बाद संसद के लिए चुना गया. वह तीन सालों तक बंधुआ मजदूरी भी कर चुकी हैं.’’
संबंधित खबरें
Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के बाद चीन की बढ़ी टेंशन, 'पुराने दुश्मन' से मिली चुनौती
2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं पर 2200 हमले, पाकिस्तान में अत्याचार की 112 घटनाएं, संसद में राज्य मंत्री ने दी जानकारी
सीरियाई डॉक्टर लौट गए तो कितना परेशान होगा जर्मनी
हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर ने मरीज को लगाया रहस्यमयी तरल पदार्थ का इंजेक्शन, आरोपी महिला गिरफ्तार
\