Costly Divorce: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक, जिस पर लाखों करोड़ रुपए हुए खर्च
दुनिया में कई तलाक ऐसे रहे हैं, जिन्होंने हर तरफ सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि इन मामलों को निपटाने में लाखों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि बिल और मिलिंडा गेट्स का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक हो सकता है. चलिए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही 5 सबसे महंगे तलाक, जिस पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए गए.
Costly Divorce: दुनिया में कई तलाक (Divorce) ऐसे रहे हैं, जिन्होंने हर तरफ सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि इन मामलों को निपटाने में लाखों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए जा चुके हैं. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और पत्नी मिलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने अपनी शादी के 27 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया. तलाक का ऐलान करते हुए दोनों ने साझा बयान जारी कर कहा था कि तलाक के बाद भी वे पेशेवर तौर पर एक-दूसरे के साथ काम करते रहेंगे. बताया जा रहा है कि बिल और मिलिंडा गेट्स का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक हो सकता है. चलिए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही 5 सबसे महंगे तलाक (Most Expensive Divorces), जिस पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए गए.
1- जेफ बेजॉस और मैकेंजी
दुनिया के सबसे महंगे तलाक की लिस्ट में अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी पहले स्थान पर हैं. करीब 25 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया और दोनों के तलाक पर करीब 242 लाख करोड़ रुपए यानी 3500 करोड़ डॉलर खर्च किए गए.
2- एलक वाइल्डेंस्टीन और जॉसलीन
फ्रेंच मूल के अमेरिकी व्यापारी, आर्ट डीलर और रेसहॉर्स ओनर एलक लाइल्डेस्टीन और जॉसलीन का तलाक भी दुनिया के सबसे महंगे तलाक में शामिल है. 21 साल तक साथ रहने के बाद कपल साल 1999 में अलग हो गया था.दोनों का यह तलाक 26.3 लाख करोड़ रुपए यानी 380 करोड़ डॉलर का पड़ा था.
3- रूपर्ट मर्डोक और एना
शादी के बाद करीब 31 साल तक साथ रहने के बाद मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक और जर्नलिस्ट एना ने अलग होने का फैसला किया. साल 1999 में कपल ने तलाक ले लिया और दोनों के तलाक का यह मामला 11.8 लाख करोड़ रुपए यानी 170 करोड़ डॉलर में निपटा था. यह भी पढ़ें: इन देशो में Kiss करना है मना, पकड़े जाने पर जेल की सजा के साथ सार्वजनिक में होती है कुटाई
4- बर्नी एक्लेस्टोन और स्लैविका
करीब 23 साल तक एक-दूसरे के साथ शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शुमार बर्नी एक्लेस्टोन और स्लैविका ने तलाक ले लिया था. साल 2009 में दोनों के तलाक के मामले का निपटारा करीब 8.3 लाख करोड़ रुपए 120 करोड़ डॉलर में हुआ था.
5- स्टीव वीन और एलेन
अमेरिका के रीयल एस्टेट बिजनेसमैन और आर्ट कलेक्टर स्टीव वीन और उनकी पत्नी एलेन का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा. बताया जाता है दोनों ने दो बार शादी की और दोनों बार उनका तलाक हो गया. पहली बार साल 1963 से 1986 तक दोनों पति-पत्नी रहे, फिर दूसरी बार दोनों 1991 से 2010 तक बतौर पति-पत्नी साथ रहे. इसके बाद जब साल 2010 में दोनों ने तलाक लिया तो उस पर करीब 6.9 लाख करोड़ रुपए यानी 100 करोड़ डॉलर खर्च किए गए.
बहरहाल, ये दुनिया के टॉप 5 महंगे तलाक रहे हैं, जो खूब सुर्खियों में रहे हैं. इन महंगे तलाक के मामलों का निपटारा करने के लिए लाखों करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.