Britain के नए सम्राट King Charles-III की लंदन में हुई ताजपोशी, राजशाही तौर-तरीकों में बदलाव के दिए संकेत
King Charles III

King Charles III Britain Monarch: सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में शनिवार को किंग चार्ल्स III को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का सम्राट घोषित किया गया. किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी के साथ ही ब्रिटेन में एक युग का आगाज हो गया है. अब ब्रिटेन में काफी कुछ बदल गया है. ब्रिटेन का राष्ट्रगान बदलेगा और इसके साथ ही अब प्रिंस ऑफ वेल्स भी बदल जाएगा. अब किंग चार्ल्स-3 राजनीतिक मामलों में अपनी कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे. VIDEO: अर्जेंटीना के एंकर ने मनाया महारानी की मौत का जश्न, कैमरे के सामने पी शराब, ताली बजाते हुए जताई खुशी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी मौजूद थे. गौरतलब है कि ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स-3 ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिजाबेथ-2 के बड़े बेटे हैं. महारानी एलिजाबेथ का हाल ही में निधन हो गया था.

अगर सिंहासन पर बैठने के उनके पहले दिन से मिले संकेत को देखे तो चार्ल्स कम से कम कुछ अलग करने की तैयारी में तो दिखते हैं. जब चार्ल्स नए महाराज के तौर पर शुक्रवार को पहली बार बकिंघम पैलेस पहुंचे तो उनकी लिमोज़ीन कार उन्हें देखने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच से गुजरी और महल के प्रवेश द्वार पर रुकी, जहां उन्होंने कार से बाहर निकलकर अपने शुभचिंतकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

चार्ल्स 1,000 साल पुरानी राजशाही के तख्तनशीं के बजाय चुनाव प्रचार अभियान पर निकले अमेरिका के किसी राष्ट्रपति की तरह लगे. चार्ल्स ने तकरीबन 10 मिनट तक लोगों का आभार व्यक्त किया और इस दौरान वह लोगों द्वारा ‘ईश्वर महाराज की रक्षा करें’ के नारे लगाने के बीच मुस्कुराए, हाथ हिलाकर अभिवादन किया, संवेदनाएं स्वीकार की और फूलों का गुलदस्ता स्वीकार किया.

महाराज के रूप में अपने पहले भाषण में चार्ल्स ने अपने आलोचकों को थोड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर नयी जिम्मेदारियां संभालने पर मेरी जिंदगी में बदलाव आएगा. मेरे लिए अब धमार्थ कार्यों और उन मुद्दों पर ध्यान देना ज्यादा संभव नहीं होगा, जिनकी मैं बहुत परवाह करता हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि यह महत्वपूर्ण कार्य अन्य लोगों द्वारा किया जाता रहेगा.’’