उत्तर कोरिया के एक लक्जरी कोस्टल रिसॉर्ट में हैं किम जोंग उन? उनकी नौकाओं की गतिविधियों के सेटेलाइट इमेज से मिले इसके संकेत, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन हरमिट किंगडम के पूर्वोत्तर तट पर एक लक्जरी कोस्टल रिसॉर्ट में हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में किम जोंग उन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लक्जरी नौकाओं की गतिविधियों को वॉनसन प्रोवाइड के पास देखा गया था.

किम जोंग उन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty images)

सियोल: हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि उत्तर कोरियाई नेता (North Korean leader) किम जोंग उन (Kim Jong Un) हरमिट किंगडम (Hermit Kingdom) के पूर्वोत्तर तट पर एक लक्जरी कोस्टल रिसॉर्ट में हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में किम जोंग उन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लक्जरी नौकाओं की गतिविधियों को वॉनसन प्रोवाइड (Wonsan provide) के पास देखा गया. दरअसल, 15 अप्रैल को किंग जोंग उन के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम II संग (Kim Il Sung) के जन्मदिन का उत्सव मनाया गया था, इस उत्सव के बाद किम जोंग उन की अनुपस्थिति देखी गई, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. इन कयासों के बीच उनके लक्जरी नौकाओं (luxury boats) की गतिविधियों की सैटेलाइट तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं कि वो लक्जरी कोस्टल रिसॉर्ट में हो सकते हैं.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उत्तर कोरिया की मॉनिटरिंग वेबसाइट एनके प्रो के कमर्शियल सैटेलाइट इमेजनरी में देखा गया कि अक्सर किम जोंग उन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नौकाओं की गतिविधियां वॉनसन एरिया में देखी जा रही हैं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए वो इस स्थान पर रह रहे हैं. यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तानाशाह किम जोंग उन की स्वास्थ को लेकर दिया बयान, कहा- उनसे जुड़ी खबरें सही नहीं

दरअसल, किम की बिगड़ती सेहत को लेकर हाल ही में मीडिया में कई खबरें आई हैं. एक रिपोर्ट में जहां कोविड-19 से संक्रमित होने से हृदय प्रक्रिया गलत होने की खबर आई तो वहीं कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता का मस्तिष्क मृत था. हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किम के अंतिम संस्कार की फोटोशॉप्ड तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. यह भी पढ़ें:किम जोंग-उन के स्वास्थ्य संबंधी अटकलों के बीच उपग्रह से ली गई तस्वीरों में दिखाई दी उनकी ट्रेन

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता की खराब स्वास्थ्य स्थिति की खबरों के बाद से लगातार उन्हें लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं. इन खबरों के बीच ऐसी खबर भी आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी कथित तौर पर यह देख रहे हैं कि कम जोंग उन की मृत्यु हो गई है.

Share Now

\