अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ बड़ा धमाका, 10 लोगो की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्रिटेन की एक सुरक्षा कंपनी के परिसर में हुए कार बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए......

प्रतिकात्मक तस्वीर ( Image/ Photo Credit: Twitter)

काबुल: अफगानिस्तान(Afghanistan) की राजधानी काबुल(Kabul) में ब्रिटेन की एक सुरक्षा कंपनी के परिसर में हुए कार बम विस्फोट(Blast) में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए. यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 6.30 बजे दिस्पीचिारी क्षेत्र में उस स्थान पर हुआ, जहां अफगान सुरक्षाबलों के कई कार्यालय हैं. अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय(Afghanistan Public Health Department) के प्रवक्ता वहिदुल्लाह मजरोह ने कहा, "विस्फोट स्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं जबकि 19 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." पुलिस प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि कैंप जी4एस में पुलिस के डिस्ट्रिक्ट(District) नौ में कार बम विस्फोट हुआ." जी4एस ब्रिटेन की सुरक्षा कंपनी है. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह भी पढ़ें:  2007 अजमेर ब्लास्ट: फरार आरोपी सुरेश नायर 11 साल बाद गुजरात से गिरफ्तार

Share Now

\