कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने LoC पर बढाई जवानों की संख्या, Pak पत्रकारों ने किया दावा

मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान अकारण ही तिलमिलाया हुआ है. पाकिस्तान की इमरान सरकार लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रही है. तो वहीं पाकिस्तानी सेना भी भारत को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

पाकिस्तानी सेना के जवान (Photo Credits: Twitter/File)

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) अकारण ही तिलमिलाया हुआ है. पाकिस्तान की इमरान सरकार लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रही है. तो वहीं पाकिस्तानी सेना (Pak Army) भी भारत को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इन सबके बीच सीमा पार से एक बड़ी खबर आ रही है.

पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से लगी सीमा पर भारी हथियार और गोला-बारूद के साथ जवानों के मूवमेंट की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना शनिवार रात से पीओके से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ओर बढ़ रही है. हालांकि इस बात की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़े- आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद तीनों सेनाएं अलर्ट पर, सुरक्षा एजेंसियां भी हुई चौकन्नी

पाकिस्तानी मीडिया में बतौर पत्रकार हामिद मीर ने आज सुबह एक ट्वीट में कहा कि उन्हें पीओके के कई दोस्तों ने फोन कर बताया है कि साजो-सामान से लैस पाकिस्तान की सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है. उन्होंने आगे दावा किया कि पाकिस्तान सेना की मूवमेंट पिछली रात से हो रही है. जिसका स्थानीय लोग स्वागत भी कर रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान के एक और पत्रकार वजाहत एस खान ने भी कुछ ऐसी ही बात बताई है. उन्होंने ट्विट के जरिए दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना को मूवमेंट के अनौपचारिक आदेश दे दिए गए हैं और सेना पूर्वी सीमा की तरफ बढ़ रही है. हालांकि पाकिस्तान की सेना की ओर से इससे जुड़ा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

गौरतलब हो कि जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को औपचारिक तौर पर समाप्त कर दिया है. साथ ही भारतीय राजनयिकों को भी देश छोड़ने के लिए कह दिया है. पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाने की बात कही है.

Share Now

\