कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी संसद में नहीं गए इमरान खान, जमकर हुई किरकिरी
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया. इसमें देश के प्रधानमंत्री इमरान खान और तमाम नेताओं के अलावा सशस्त्र बलों के प्रमुखों को भी शामिल होने को कहा गया था. लेकिन इमरान खान इतना गंभीर मुद्दा होने के बाद भी नहीं आए. जिसके कारण विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इमरान खान के नहीं आने के कारण स्पीकर के अपने कक्ष में जाने से पहले ही सत्र की कार्यवाही रुक गई.

विपक्ष के नेताओं के अलावा पाकिस्तान थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल मुजाहिद अनवर खान, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी और संयुक्त कर्मचारी समिति के अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात विशेष संसद सत्र में मौजूद रहे.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस दौरान भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद की स्थिति और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई. हालांकि पाकिस्तान ने पहले ही कहा कि वह इस मुद्दे को देश में दौरे पर आ रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ बैठकों के दौरान उठाएगा.

यह भी पढ़े- कश्मीर को मिली धारा-370 से मुक्ति, बीजेपी को इन राज्यों में मिल सकता हैं इसका सियासी फायदा

इससे पहले इमरान खान ने भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रस्ताव को अवैध कदम करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अपने मलेशियाई समकक्ष महाथिर बिन मोहम्मद के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संकल्पों का उल्लंघन बताया.