कोरोना वायरस से इटली में कोहराम, 24 घंटे में 627 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंचा

समाचार एजेंसी एएफपी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें शुक्रवार को मरने वाले संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बताया गया है. एएफपी के ट्वीट में लिखा गया है कि इटली में कोरोना वायरस से मौत के 627 नए मामले सामने आए, वायरस से अब तक कुल 4000 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है.

कोरोना वायरस से इटली में कोहराम, 24 घंटे में 627 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंचा
कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ. इस महामारी से अब तक चीन के बाद सबसे ज्यादा लोगों की जाने जा रही है वो इटली है. जहां पर प्रतिदिन सौकड़ों की संख्या में लोगों की जाने जा रही है. इटली की हालत ऐसी हो गई है. लोगों के दफनाने के लिए जगह कम पड़ने लगे हैं. हालात ऐसी हो गई है लोग अपनों के खोने को लेकर बिलख -बिलख कर रो रहे हैं. वहां के लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह महामारी और कितने लोगों की जाने लेगी. इटली (Italy)  से ही खबर है कि पिछले 24  घंटें में इस महामारी ने से 627 लोगों के जाने गई है. जो इटली में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार  के पार पहुंच गया है.

समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें शुक्रवार को मरने वाले संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बताया गया है. एएफपी के ट्वीट में लिखा गया है कि इटली में कोरोना वायरस से मौत के 627 नए मामले सामने आए, वायरस से अब तक कुल 4000 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस की जद में देश के अधिकतर राज्य, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236 हुई- अब तक 4 की मौत

दफनाने के लिए हो रही है दिक्कत:

चीन के बाद कोरोनावायरस का नया गढ़ बन चुके इटली में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां बर्गमो प्रांत में तो हालात इतने भयावह हैं कि कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने में भी संघर्षो का सामना करना पड़ रहा है। यहां केवल दो सप्ताह में ही एक पूरी पीढ़ी अपनी जान से हाथ धो बैठी है। हालात इतने भयावह हैं कि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रुला देने वाला है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बर्गमो प्रांत में लाशों को दफनाने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते अब तक करीब पूरी दुनिया में 11,015 लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 256,296 लोग इस महामारी से अब तक संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन संक्रमित मरीजों में कुछ के स्वास्थ में सुधार में होने के बाद ठीक भी हुए हैं. (इनपुट आईएएनएस)


संबंधित खबरें

Kylie Page Death: मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज की 28 साल की उम्र में मौत, घर से ड्रग्स और तस्वीरें भी मिलीं

Pingali Venkayya Death Anniversary: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग

Liverpool Star Diogo Jota Dies: लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा की कार हादसे में मौत, शादी के दो हफ्ते बाद ही मातम

Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी

\