Israeli PM Heart Surgery: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हुई हार्ट सर्जरी, पेसमेकर लगाया गया
Israeli PM Benjamin Netanyahu (Photo Credit : Twitter)

जेरूसलम, 23 जुलाई: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को शेबा मेडिकल सेंटर में सर्जरी की गई. उन्हें पेसमेकर लगाया गया है. मेडिकल फैसिलिटी के एक डॉक्टर ने यह जानकरी दी.

सीएनएन के मुताबिक, शीबा मेडिकल सेंटर में इनवेसिव इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सर्विस के प्रमुख ईयाल नोफ ने कहा, ''नेतन्याहू का ऑपरेशन (सर्जरी) हार्ट मॉनिटर की चेतावनी के बाद शुरू हुआ था. उनकी धड़कनें असंतुलित थीं. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया.''

रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को 73 वर्षीय प्रधानमंत्री को उनकी धड़कनों को मापने के लिए लैब टेस्टों और एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम सहित कई जांच के बाद उसी चिकित्सा केंद्र से छुट्टी दे दी गई थी. उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन का पता चला था और निरंतर निगरानी के लिए हृदय रिकॉर्डर लगाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.