Israeli Air Strikes: एयर स्ट्राइक में मारा गया इस्लामिक जिहाद नेटवर्क का चीफ; इजरायल
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को नूर शम्स में इस्लामिक जिहाद नेटवर्क के चीफ मुहम्मद अब्दुल्ला को मार गिराने का दावा किया. आईडीएफ के मुताबिक वेस्ट बैंक के तुलकरम क्षेत्र पर इजरायली हवाई हमले में अब्दुल्ला की मौत हो गई.
यरूशलम, 11 अक्टूबर : इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को नूर शम्स में इस्लामिक जिहाद नेटवर्क के चीफ मुहम्मद अब्दुल्ला को मार गिराने का दावा किया. आईडीएफ के मुताबिक वेस्ट बैंक के तुलकरम क्षेत्र पर इजरायली हवाई हमले में अब्दुल्ला की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हमले में एक अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी भी मारा गया. बयान में कहा गया कि तुलकरम में इस्लामिक जिहाद के नेटवर्क के प्रमुख मुहम्मद जब्बर की मौत के बाद अब्दुल्ला ने उसकी जगह ली थी. जब्बर की मौत 29 अगस्त को इजरायल हमले में हुई थी. आईडीएफ ने अब्दुल्ला को हाल के महीनों में कई हमलों में शामिल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया. आईडीएफ ने दावा किया वह तुलकरम में उसके सैनिकों के खिलाफ विस्फोटक तैनात करने में लगा हुआ था.
आतंकवादियों के पास एम-16 राइफलें, जैकेट और उनके द्वारा संचालित वाहन पाए गए, जिन्हें आईडीएफ सैनिकों ने जब्त कर लिया. बता दें इजरायल, इस समय जहां गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह ठिकानों पर भी बमबारी कर रही है. 23 सितंबर से, इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए. उसका कहना है कि यह कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है. यह भी पढ़ें : जापानी संगठन ‘निहोन हिदान्क्यो’ को प्रदान किया जाएगा इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार
27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए. वहीं इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया. इजरायली हमलों की वजह से लेबनान में लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. 8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर एक बड़ा हमला किया था जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया. ऐसा माना जाता है कि 100 से अधिक बंधक अब भी गाजा में है. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के कंट्रोल वाली गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी. अलजजीरा की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,065 लोग मारे गए हैं और 97,886 घायल हुए हैं.