Israel Hezbollah War: इजरायल ने बेरूत पर किया बड़ा हवाई हमला, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर का खात्मा
इजरायली सेना (IDF) ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़े हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बेरूत में अपार्टमेंट बिल्डिंग पर इजरायली सेना (आईडीएफ) के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर और आतंकवादी समूह की मिसाइल यूनिट के चीफ की मौत हो गई.
बेरूत, लेबनान: इजरायली सेना (IDF) ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़े हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बेरूत में अपार्टमेंट बिल्डिंग पर इजरायली सेना (आईडीएफ) के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर और आतंकवादी समूह की मिसाइल यूनिट के चीफ की मौत हो गई. वह हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट का प्रमुख था. इस हमले में कुल छह लोगों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए. इजरायली मिसाइलों ने बेरूत की एक रिहायशी इमारत की दो मंजिलों को निशाना बनाया, जहां कुबैसी छिपा हुआ था.
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि यह हमला हिजबुल्लाह के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा था. आईडीएफ के प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा, "हम अपनी कार्रवाई को और तेज करेंगे और हिजबुल्लाह को कोई मौका नहीं देंगे. हमें अपनी पूरी ताकत के साथ काम करना होगा, और हर मोर्चे पर आक्रामक रूप से आगे बढ़ना होगा."
इस बीच, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में रॉकेटों की बौछार जारी रखी, जबकि आईडीएफ ने ईरान समर्थित समूह के सैकड़ों स्थलों पर हमले करके जवाब दिया, जिनमें आवासीय भवन भी शामिल थे. आईडीएफ ने कहा कि उन स्थलों पर हमला किया गया, जहां हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले के लिए रॉकेट और मिसाइलें छिपाई हुई थीं. इन ठिकानों में आवासीय भवन भी शामिल थे, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आतंक फैल गया.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जताई चिंता
इजरायल और लेबनान दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शांति की अपील की है. यूरोपीय संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने इस स्थिति को "पूर्ण युद्ध के कगार पर" बताया. इस संघर्ष की शुरुआत एक साल पहले हुई थी, जब हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले किए थे.